Friday, September 18, 2009

गेटवे ऑफ़ इंडिया शॉट फ़्रॉम अ गेट

मुंबई की इसी जगह के ठीक सामने हुआ था 26 नवम्बर का वो दिल दहला देने वाला हमला। अभी जून के आख़िर में मुंबई जाना हुआ। ताजमहल होटल मशहूर पहले से है लेकिन अब और ध्यान आकर्षित करने वाली इमारत बन गई है। गेट वे ऑफ़ इंडिया घूमने आईं तमाम नज़रें गेटवे से उड़ उड़ के ताज के गुंबद का चक्कर लगा कर लौट रही थीं। उनमें ख़ौफ़ था तो ग़ुस्सा भी और बेबसी भी। गेट वे बाउंड्री वॉल में ही ये लोहे का दरवाज़ा है जिसमें से झांक कर मेरा कैमरा आपको जॉर्ज पंचम के भारत आगमन की ख़ुशी में 1911 में तामीर ये इमारत दिखा रहा है। ताजमहल होटल से जुड़ी कुछ तस्वीरें अगली पोस्ट में।

No comments:

Post a Comment