
गुड़गांव एक्सप्रेस-वे दिल्ली और गुड़गांव के बीच ज़रूरी रफ़्तार मुहैया कराता है। लेकिन बेचारा बेहद ख़तरनाक दुर्घटनाएं होने के लिए भी बदनाम है। क़रीब एक महीना पहले यहां से गुज़रना हुआ। हल्की बूंदा-बांदी के बाद टोल प्लाज़ा के पास इस जगह पर लगे टावर की डोरियों के
पीछे लाल गोला कुछ क़ैद सा लगा। लगा, अरे ये सूरज को किसने जेल में डाल दिया।
बढिया है.........
ReplyDeleteबहुत खूब..सूर्य को कैद कर लिया..हनुमान के बाद
ReplyDeleteअच्छा चित्र! पेरोल पर चल रहें हैं शायद अब वे!
ReplyDelete