मैं यहीं रहता हूं...नहीं-नहीं...मेरा मतलब यहां से कुछ फ़्लोर नीचे। हमारे जो बिल्डर महाशय हैं वो रिसेशन के नाम पर बिल्डिंग पूरी करने का नाम नहीं ले रहे। दूसरे फ़्लोर, जहां हम रहते हैं, वहां की खिड़की से झांक कर देखा तो बादल अपनी पूरी रंगत लिये मुस्कुरा रहे थे । सोचा, चलो ज़रा इस छतनुमा जगह पर जाकर देखते हैं। कैम लिये वहां पहुंचे तो कुछ खुजली सी होने लगी। नतीजतन खींच डालीं चार-छ: तस्वीरें। थोड़ा शटर-अपर्चर से खेले तो नतीजे वाक़ई सुखद निकले।
हां, लेकिन मैंने ये क़तई नहीं सोचा था कि ये अधबनी बिल्डिंग इस तरह भी काम आएगी।
आपकी लेखन शैली का कायल हूँ. बधाई.
ReplyDeleteuski wajah hai mere bhai...
ReplyDelete