Tuesday, May 4, 2010

इंडिया गेट की ये तस्वीर रह गई थी...

कुछ दिन पहले इंडिया गेट की कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं...आपकी क़ीमती प्रतिक्रियायें भी मिलीं...लेकिन एक तस्वीर रह गई थी...इसे अब डाल रहा हूं। और ये जानना बेहद ज़रूरी है कि इस तस्वीर पर आप क्या सोचते हैं...क्यूंकि अब तक जिन लोगों को निजी तौर पर ये दिखाई गई है...बहुत दिलचस्प प्रतिक्रियायें मिली हैं।
(बड़े आकार में देखने के लिए फ़ोटो पर क्लिक करें)

4 comments:

  1. इंडिया गेट की पिछली सब फोटो पर भारी :)

    ReplyDelete
  2. चलो देर आये दुरुस्त आये ,हमारा लोकतंत्र भी इसी तरह छुपता जा रहा है ?

    ReplyDelete
  3. मैं तो यही कहुगा कि ठीक इसी तरह हमारे देश के शहीदों का बलिदान छुपता जा रहा है ! किसी को भी उनका योगदान याद नहीं रहता !!

    ReplyDelete
  4. मुझे तो लगता है कि उदय हो रहा है कीचड़ से!

    ReplyDelete