
आपको वो विज्ञापन तो याद होगा न- चीता भी पीता है। जब मुंबई में एलीफ़ेंटा की गुफ़ाओं पर कब्ज़ा जमाए ये बंदर इस तरह नज़र आया तो वही विज्ञापन याद आ गया। एक महाशय हाथ में कैन लिए मस्ती में चले जा रहे थे कि पीछे से उन महाशय के... मेरा मतलब हमारे भी, पूर्वज दबे पांव आये और ले उड़े लिम्का। बस कमी रह गई तो उनके लिम्का की पंचलाइन बोलने की- फ़्रेश हो जाओ !!!
नहीं साहब हम भी और ये भी पीते हैं !
ReplyDeleteये दिल मांगे मोर।
ReplyDeleteबंदर भी करता है लिम्का अंदर
ReplyDelete:) लिमका पीने वाले शायद ऎसे ही होते होंगें !
ReplyDelete